फोटो : पूर्व सांसद दीपेंद्र
धनेश विद्यार्थी, बावल (रेवाड़ी)। जिले के कस्बा बावल के खेड़ा मुरार रोड स्थित एडवोकेट वीरेंद्र महलावत के निवास पर आयोजित बावल 84 के गणमान्य लोगों की एक बैठक में कांग्रेस के पुराने और नए कार्यकर्ताओं ने सम्मान पगड़ी बांधकर और फूलमालाएं पहनाकर पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा के पक्ष में कांग्रेस को वोट देने की हुंकार भरी।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बावल की जनता का आभार जताते हुए कहा कि आपके प्यार को मैं सदैव याद रखूंगा। मै 14 वर्षो तक 3-3 यंनिर्वसिटी का कुलपति रहा और सरकार में मंत्री रहा मगर बावल की जनता ने मुझे इतना प्यार दिया कि कांग्रेस ने एक बार फिर मुझे विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक एवं मंत्री बनवारी लाल ने बावल की जनता के साथ धोखा किया और जनता के मान-सम्मान का अपमान करने का काम किया। गांव मोहनपुर की एक बेटी के मामले को लेकर बावल की जनता जिन्दा या मुर्दा बेटी को बरामद करने की गुहार लगाती रही मगर मंत्री बनवारी को तरस नहीं आया। उन्होंने कहा कि मंत्री बनने से पहले बनवारी लाल ने बावल की जनता से यह बायदे किया था कि वे 24 घंटे बावल की जनता का हर सुख दुख में साथ देंगे। मैं तुम्हारे दुख सुख में काम आउंगा। जनता का सदैव मान-सम्मान करूंगा मगर चुनाव जीतने के बाद विधायक की कुर्सी मिलने के बाद बनवारी लाल ने बावल की जनता से आंखें फेर ली। बावल के रेवले रोड पर 300 दुकानदारों की दो व क्त की रोटी के लाले पड गए हैं।
2018 में आरओबी पुरा होना था मगर कमीशन के चक्कर में यह आज भी अधूरा पडा है । तहसील, पशु अस्पताल, बाल भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल को बंद कर दिया गया। बावल शहर का बस स्टैण्ड पर बनाकर सफेद हाथी बना हुआ है। जयपुर से दिल्ली जाने वाली बसों का यहां ठहराव नहीं। आगामी 21 अक्तूबर को बावल की जनता 10 अक्टूबर को बावल की नई सब्जी मंडी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र एवं पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बहन कुमारी सैलजा व सचिन पायलेट बावल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता भाजपा की नीतियों की पोल खोलेंगे। उधर खेडा मुरार रोड स्थित एडवोकेट विरेंद्र के निवास पर बावल-84 द्वारा दिए गए समर्थन बैठक की अध्यक्षता सूरत यादव ने की। इसमें झाबुआ चैधरी जुगलकिशोर, शमशेर बनीपुर, सुबे सिंह यादव रायपुर, बालमुकुंद सरपंच नांगल शहबाजपुर, हंसराज गुर्जर माजरी, छत्तर सिंह तिहाडा, मीर सिंह राणौली समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments