रेवाड़ी। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा के समर्थन में 10 अक्तूबर को बावल में पूर्व सांसद दीपेंद्र हुडडा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर दीपेंद्र कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बावल विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील करेंगे। उन्होंने गांव तिहाडा, नांगल, शाहपुर नांगल ऊगरा, रणसिंह माजरी, टीकला, पनवाड, प्राणपुरा,राणौली, किशनपुर, पावटी, नांगल शहबाजपुर, गुर्जर माजरी समेत विजय दशमी पर्व पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने 21 अक्तूबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। उधर खेडा मुरार रोड स्थित एडवोकेट विरेंद्र के निवास पर बावल-84 की एक समर्थन बैठक की सुरत यादव झाबुआ ने की। इस मौके पर चैधरी जुगल किशोर, शमशेर बनीपुर, सुबे सिंह यादव रायपुर, बालमुकुंद सरपंच नांगल शहबाजपुर, हंस राज गुर्जर माजरी, छत्तर सिंह तिहाडा, मीर सिंह राणौली आदि मौजूद रहे।
0 Comments