13 वे दुर्गा महोत्सव में दिलखुश परिवार द्वारा भंडारे का किया गया आयोजन ।

चिड़ावा श्री शिव शक्ती मित्र मंडल द्वारा 13 वे दुर्गा महोत्सव का चल रहा है आयोजन 
झुंझुंनू जिले के चिड़ावा कस्बे में श्री शिव शक्ती मित्र मंडल द्वारा आयोजित 13 वे दुर्गा महोत्सव में विधि पुर्वक पूजा कर भंडारे का आयोजन किया गया ।
आयोजन सीमिति के राजेश नातवाल व विजेंद्र गोयल ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी भंडारे का आयोजन रामावतार गोयल दिलखुश परिवार की तरफ से शिव कॉलोनी के वार्ड नंबर 20 में भूत नाथ मंदिर के सामने आयोजन किया गया ।

इस दुर्गा महाउत्सव के भंडारे में विशेष देखने को मिला कि किसी भी तरह के प्लास्टिक बैग या डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया गया । जो कि देश मे चल रहे प्लास्टिक बंद अभियान में कारगर साबित होगा । इससे आम जन में एक संदेश जाएगा ।
व्यस्था सहयोग गोविंद शर्मा, बाबूलाल स्वामी, मुकेश गाडोतिया, सुनील शर्मा, मधुप गोयल, पवन शर्मा, आशीष मालानी, रोबिन अग्रवाल, अशोक गोयल,जितेंद्र गोयल, नितिन गोयल,मुदित गोयल, अमरदीप गुप्ता व गोपी गोठवाल ओर भी अन्य काफी सहयोगी का पूरी तरह व्यस्था का सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments