स्मैक तस्कर को 14 ग्राम 30 मिलीग्राम स्मेक के साथ गिरफतार किया ।

करौली जिले की श्री महावीर जी पुलिस की कार्यवाही 

जयपुर 4 ग्राम 30 मिलीग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफतार  करौली जिले की श्री महावीर जी पुलिस ने शनिवार को 14 ग्राम 30 मिलीग्राम स्मैक जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
    पुलिस अधीक्षक श्री अनिल बेनीवाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वृत्ताधिकारी हिण्डौनसिटी श्री श्योराजमल मीना के नेतृत्व में  श्री महावीरजी थाने के एएसआई श्री गोटेलाल व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गयी।
    श्री बेनीवाल ने बताया कि गठित टीम ने पुराना चांदन गांव में पुरानी खण्डहर हवेली के पास से मुलजिम पदमसिंह पुत्र श्री किन्दूरीसिंह गुर्जर (50) निवासी कोन्यान का पुरा तन अकबरपुर थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली के कब्जे से 14 ग्राम 30 मिलीग्राम स्मैक जप्त की गयी। 
     मुलजिम पदमसिंह गुर्जर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के संबंध में एवं सप्लाई करने वाले नेटवर्क के बारे तफतीश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments