मंडावा में लगी प्रदर्शनी 150 से अधिक देशों के पुराने सिक्के व नोट प्रदर्शनी में मिलेंगे ।

मंडावा में पुराने रुपयों की लगी प्रदर्शनी 150 से अधिक देशों के प्रदर्शनी में मिलेंगे पुराने सिक्के व नोट ।
हैरिटेज होटल मंडावा मैं पुराने सिक्के व नोटो की लगी प्रदर्शनी ।
झुंझुनूं/ मंडावा के होटल हैरिटेज के अंदर पुराने सिक्के एवं पुराने नोटो की प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया गया । इस अवसर पर किसान नेता सत्यवीर धनखड़ ने फीता काट कर प्रदर्शनी का सुभारम्भ किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता  किसान नेता सत्यवीर धनखड़ के द्वारा की गई । मुख्य अतिथि हिन्दू क्रान्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र शर्मा रहे ।
प्रदर्शनी संचालक किठाना निवासी सुनील कुमार सेन ने बताया कि 150 से अधिक देशो के नोट एवं सिक्के पदर्सनी के अंदर लगाये गये है और विशेष बात ये भी हैं कि इस प्रदर्शनी में राम राज्य से पहले के भी सिक्के प्रदर्शनी मैं लगाए गए है यह प्रदर्शनी 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 15 दिन चलेगी । 25 अक्टूबर के बाद नीलामी शुरू होगी  ।


Post a Comment

0 Comments