लगातार सात घण्टे 35 किलोमीटर पद यात्रा कर चुनाव प्रचार में रचा इतिहास: कुलदीप जांघू

गुरुग्राम। टीम अजेयभारत:मंगलवार को गुरुग्राम विधानसभा से ट्रेड यूनियन समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप जांघू ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लगातार सात घण्टे चुनाव चिन्ह केतली हाथ मे लेकर पैदल यात्रा कर चुनाव प्रचार किया। मारुति यूनियन नेता वरुण कुमार के निर्देशन में चुनाव प्रचार सुबह 8 बजे मारुति यूनियन कार्यालय से रवाना होकर सेक्टर 17 से शुरू होकर सुखराली इन्क्लेव, सेक्टर-14, राजीव नगर, माता रोड, शीतला कॉलोनी, अशोक विहार फेस-3, फेस-2, भीमगढ़ खेड़ी, रेलवे स्टेशन के पास, राजेंद्रा पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, अशोक विहार, रेलवे रोड, सेक्टर-5, गुड़गांव गांव, वेस्ट राजीव नगर, रानीव नगर, आदर्श नगर, सदर बाजार, बस स्टैंड होते हुए मारुति यूनियन आफिस पर समापन किया।

उम्मीदवार कुलदीप जांघू ने कहा कि हर कॉलोनी में जोरदार स्वागत हुआ, डोर टू डोर कम्पैनिंग की, जनता का ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद मिला। जनता ने जीत का पूरा आश्वासन दिया, जो जिताऊ जोश जनता का दिखाई दिया, उससे विरोधियों के पसीने छूट गए, पहली बार इतनी लंबी पद यात्रा किसी उम्मीदवार ने नहीं की।

उम्मीदवार ज्यादातर बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमकर चुनाव प्रचार करते हैं। जनता को वो उम्मीदवार पसन्द है, जो अपनी मेहनत के दम बिना किसी स्वार्थ में पर प्रचार करते हैं, जो जनहित में कार्य करते हैं, वे जमीन से ही जुड़े होते हैं, धनवान उम्मीदवार जनता के दर्द को नहीं समझते। प्रचार में मदलपाल, पारस, अनूप, श्रीकांत, धर्मेन्द्र, विजय, ब्रजेश, नरेद, अचल सिंह, सौरभ, जितेंद्र, दीपक, घनश्याम, राकेश, हरेंद्र, राम सिंह, अभिलाष, सोनू, विवेक, चंदन, अभिषेक, दीपक जांघू, नवीन जांघू, पुष्पेंद्र आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना पसीना बहाया

Post a Comment

0 Comments