करनाल में सबसे कम 52.30 प्रतिशत मतदान तो इंद्री में सबसे अधिक मतदान हुआ


करनाल। विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत आज करनाल जिला के अंतर्गत आने वाली सभी पांच विधानसभाओं में करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान इंद्री विधानसभा क्षेत्र में 71.90 प्रतिशत रहा जबकि असंध विधानसभा क्षेत्र में 67.30 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार घरौंडा में 66.50 प्रतिशत, नीलोखेड़ी में 62.80 प्रतिशत तथा करनाल विधानसभा क्षेत्र में 52.30 प्रतिशत मतदान हुआ। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी हल्कों में मतदान प्रात: ठीक 7 बजे प्रांरभ हो गया था। इसके बाद करीब 11 बजे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईनें लग गई थी और ये क्रम अगले कईं घंटों तक बना रहा। इसके पश्चात बाद दोहपर भी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अच्छा-खासा उत्साह देखा गया, महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जैसे ही सायं 6 बजे मतदान का समय समाप्त हुआ तो मतदान केन्द्रों पर जितने मतदाता लाईनों में लगे हुए थे, उन सभी का मतदान करवाया गया। जिला में शांतिपूर्ण मतदान के लिए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में जिस प्रकार मतदाताओं ने अपना उत्साह दिखाया है वह काबिले तारीफ है। इससे जिले का नाम भी रोशन हुआ है।

Post a Comment

0 Comments