गावँ बलम्बा में रक्तवीरों ने किया अबकी बार 75 पार

रोहतक:टीम अजेयभारत:

28 अक्टूबर सोमवार को बलम्बा गांव में वक्त दे-रक्त दे रक्तदान सेवा सोसाइटी ने अपने 84वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 81 रक्तदानियों ने अपने लहू का दान कर इंसानियत की सेवा की

रक्तदान शिविर में विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति का विशेष सहयोग रहा और डॉक्टर सुलक्षणा अहलावत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया

रक्त को एकत्रित करने के लिए रोहतक पीजीआई के डॉक्टर्स की टीम आई थी

डॉक्टर सुलक्षणा अहलावत ने रक्तदाताओं का हौसलां बढाते हुए कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे पावन और पवित्र दान है इस से बेहतर दुनिया मे कोई भी कर्म नही है इसलिए युवाओं को ऐसे आयोजनों में बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए

संस्था की तरफ से बात करते हुए दीपक अहलावत बताते है कि संस्था लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए गांव गाव जाकर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है ताकि लोगो को रक्तदान की महत्ता का पता चले और 100 फीसदी स्वैछिक रक्तदान के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके

संस्था की तरफ से आगे बात करते हुये सुभाष बल्हारा बताते है कि संस्था पिछले 4.5 साल से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा संस्था केवल रोहतक जिले में ही नही अपितू लगभग पूरे प्रदेश में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है और संस्था अपने 100 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान के मिशन को लेकर आगे बढ़ रही है और इस मिशन को पाने के लिए कटिबद्ध है

इस मौके पर प्रदीप शर्मा अभिषेक अत्रि विकाश शर्मा पुष्कर B+ आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments