Pawan Vaishnav:
आमेट : समिपवर्ती ग्राम चतरपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे 8 वीं दो दिवसीय जिला स्तरीय प्राथमिक विधालयी खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार से विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड के मुख्य आथित्य मे शुरु हुई।इस अवसर पर विधायक राठौड ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से आपसी प्रेम व सोहादं भावना बढती है ।
विधायक ने राप्रावि चतरपुरा के खेल मैदान हेतु विधायक मद् से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रसिंह चुण्डावत ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य प्रहलाद शर्मा,बीकावास प्रधानाचार्य रामवीर डेशवाल,वाडं पार्षद दोलतसिह चुण्डावत, आरपी/समसा/राजेन्द्र शर्मा, भामाशाह भेरूलाल उपस्थित थे। जनरल रैफरी राधेश्याम आछेरा ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।उद्घघाटन मैच छात्र वग्र कब्बडी का आमेट व देवगढ के बीच हुआ । जिसमे आमेट ने देवगढ को पराजित किया।प्रतियोगिता मे जिले के 360 खिलाडी भाग ले रहै है।इस अवसर पर भल्लूराम चोधरी,मधू शर्मा,रामराज बसवाल,मुकेश वैष्णव, महेन्द्रसिंह आदि शिक्षक व दल प्रभारी उपस्थित थे। मंच संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया।
आमेट : समिपवर्ती ग्राम चतरपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे 8 वीं दो दिवसीय जिला स्तरीय प्राथमिक विधालयी खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार से विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड के मुख्य आथित्य मे शुरु हुई।इस अवसर पर विधायक राठौड ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से आपसी प्रेम व सोहादं भावना बढती है ।
विधायक ने राप्रावि चतरपुरा के खेल मैदान हेतु विधायक मद् से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रसिंह चुण्डावत ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य प्रहलाद शर्मा,बीकावास प्रधानाचार्य रामवीर डेशवाल,वाडं पार्षद दोलतसिह चुण्डावत, आरपी/समसा/राजेन्द्र शर्मा, भामाशाह भेरूलाल उपस्थित थे। जनरल रैफरी राधेश्याम आछेरा ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।उद्घघाटन मैच छात्र वग्र कब्बडी का आमेट व देवगढ के बीच हुआ । जिसमे आमेट ने देवगढ को पराजित किया।प्रतियोगिता मे जिले के 360 खिलाडी भाग ले रहै है।इस अवसर पर भल्लूराम चोधरी,मधू शर्मा,रामराज बसवाल,मुकेश वैष्णव, महेन्द्रसिंह आदि शिक्षक व दल प्रभारी उपस्थित थे। मंच संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया।
0 Comments