फोटो 4 : बावल में निकाला फलैगा मार्च।
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव के आदेश अनुसार हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव के 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के दृष्टिगत जिले के कस्बा बावल में अर्ध सैनिक बलों एवं हरियाणा पुलिस के जवानों ने फलैग मार्च निकाला और लोगों को शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की।
उधर एसपी नाजनीन भसीन ने विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिले के सभी मतदाताओं से कहा कि 21 अक्तूबर को बिना किसी भय के निष्पक्ष होकर मतदान करें। इस मार्च में एसएचओ बावल मदनलाल के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हुए जोकि पैदल सशस्त्र बावल नगर के मुख्य बाजार से गुजरते हुए गांव तिहाड़ा, शाहपुर, नांगल तेजू राणौली, प्राणपुरा, साबन, आसरा का माजरा, भड़ंगी बालावास तक गए और मार्च वापस थाना बावल पर सम्पन्न हुआ।
----------------
0 Comments