गुलाबपुरा :रामकिशन वैष्णव :
गुलाबपुरा प्रतापनगर , शिवचरण माथुर कोलोनी में वैष्णव वैरागी समाज के छात्रावास का भूमि पूजन पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर के अतिथ्य में हुआ ।नगर पालिका द्वारा 10 लाख की लागत से यहां छात्रावास भवन निर्माण होगा। पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने समाज में शिक्षा के महत्व को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को अवश्य पढाये आने वाला समय शिक्षा का ही है।वैष्णव बैरागी सेवा समिति द्वारा
पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया l
आयोजित कार्यक्रम में पार्षद व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी, वैष्णव बैरागी सेवा समिति अध्यक्ष महंत दाता सांवरा धाम जगदीश दास बैरागी , श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ,महेश वैष्णव इंदौर
युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुराग कांकरिया,पिंटू सिंह राठौड़ , ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव , बालमुकुंद वैष्णव , सचिव लक्ष्मीनारायण वैष्णव , युवा अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव, अरविंद वैष्णव , रामकिशन वैष्णव , कृष्ण गोपाल वैष्णव ,पंडित हनुमान प्रसाद वैष्णव , शंकरलाल वैष्णव, मनदनलाल वैष्णव, भैरूदास , महावीर जांगिड़ ,जितेंद्र शर्मा ,विजय सिंह पवार ,सत्यदेव वैष्णव ,बद्रीदास ,महिला मोर्चा की रंजना व्यास ,निहाल कवर बड़ौदा , चंदा देवी वैष्णव ,राजाराम वैष्णव, जितेंद शर्मा, विशाल ,पवन कुमार, सुनील , कन्हैया दास , महावीर वैष्णव ,समाज बंधु व पदाधिकारी मौजूद थे l
समाज के भामाशाह व राष्ट्रीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव द्वारा स्वयं द्वारा एक होल व महासभा द्वारा भी हॉल निर्माण की घोषणा की गई l
गुलाबपुरा प्रतापनगर , शिवचरण माथुर कोलोनी में वैष्णव वैरागी समाज के छात्रावास का भूमि पूजन पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर के अतिथ्य में हुआ ।नगर पालिका द्वारा 10 लाख की लागत से यहां छात्रावास भवन निर्माण होगा। पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने समाज में शिक्षा के महत्व को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को अवश्य पढाये आने वाला समय शिक्षा का ही है।वैष्णव बैरागी सेवा समिति द्वारा
पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया l
आयोजित कार्यक्रम में पार्षद व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी, वैष्णव बैरागी सेवा समिति अध्यक्ष महंत दाता सांवरा धाम जगदीश दास बैरागी , श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ,महेश वैष्णव इंदौर
युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुराग कांकरिया,पिंटू सिंह राठौड़ , ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव , बालमुकुंद वैष्णव , सचिव लक्ष्मीनारायण वैष्णव , युवा अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव, अरविंद वैष्णव , रामकिशन वैष्णव , कृष्ण गोपाल वैष्णव ,पंडित हनुमान प्रसाद वैष्णव , शंकरलाल वैष्णव, मनदनलाल वैष्णव, भैरूदास , महावीर जांगिड़ ,जितेंद्र शर्मा ,विजय सिंह पवार ,सत्यदेव वैष्णव ,बद्रीदास ,महिला मोर्चा की रंजना व्यास ,निहाल कवर बड़ौदा , चंदा देवी वैष्णव ,राजाराम वैष्णव, जितेंद शर्मा, विशाल ,पवन कुमार, सुनील , कन्हैया दास , महावीर वैष्णव ,समाज बंधु व पदाधिकारी मौजूद थे l
समाज के भामाशाह व राष्ट्रीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव द्वारा स्वयं द्वारा एक होल व महासभा द्वारा भी हॉल निर्माण की घोषणा की गई l
0 Comments