नव संवत्सर पर मांगलिक अनुष्ठान आयोजित

पवन वैष्णव:अजमेर:आमेट: नव वर्ष की मंगल की शुरुआत मंगलमय अनुष्ठान के साथ साध्वी गुणमाला के सानिध्य में हुई। शासन श्री जी की प्रेरणा से सभी भाई बहनों ने इस अनुष्ठान में सजोडे भाग लिया। अनुष्ठान में लगभग 70 जोड़ों ने अपनी भागीदारी निभाई। भाई-बहनों को बिठाने की व्यवस्था का दायित्व युवक परिषद का रहा।

इसमें युवक परिषद के अध्यक्ष व मंत्री ने विशेष सृजनात्मकता का सृजन कर सभी को स्वस्तिक की आकृति में बिठाया। कार्यक्रम की शुरुआत में महिला मंडल व युवक परिषद द्वारा सभी भाई बहनों का स्वागत कुमकुम तिलक लगाकर व उपरना पहनाकर किया गया। शासन श्री जी द्वारा उच्चघोष में भक्तामर स्त्रोत का पाठ करवाया। इसके पश्चात मंगल भावना गौरम घंटाकर्ण स्तोत्र मंत्र के फोन से समझाते हुए मंगल भावना,उवासग्गहरम स्त्रोत, घंटाकर्ण स्त्रोत आदि मंत्रो के उच्चारण से सम्पूर्ण वातारवण मंत्र तरंगों से मंगलमय बन गया। अनुष्ठान के पश्चात शासन श्री जी ने


Post a Comment

0 Comments