फोटो : पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला।
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला 7 अक्तूबर को दोपहर पूर्व बावल में पार्टी प्रत्याशी सम्पतराम डहनवाल के प्रचार के लिए आएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवंत डहीनवाल ने कहा कि इनेलो प्रमुख बावल क्षेत्र की जनता को अनाज मंडी के पीछे आयोजित चुनावी सभा में अपना संदेश देंगे। उनके आगमन को लेकर इनेलो प्रत्याशी सम्पतराम डहनवाल, जिलाध्यक्ष डा. राजपाल यादव, हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत, उर्मित ठक्कर, नीरज डहनवाल समेत अन्य पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर बावल हलके के ग्रामीणों को इस चुनावी जनसभा में पहुंचने का न्यौता दिया गया।
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला 7 अक्तूबर को दोपहर पूर्व बावल में पार्टी प्रत्याशी सम्पतराम डहनवाल के प्रचार के लिए आएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवंत डहीनवाल ने कहा कि इनेलो प्रमुख बावल क्षेत्र की जनता को अनाज मंडी के पीछे आयोजित चुनावी सभा में अपना संदेश देंगे। उनके आगमन को लेकर इनेलो प्रत्याशी सम्पतराम डहनवाल, जिलाध्यक्ष डा. राजपाल यादव, हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत, उर्मित ठक्कर, नीरज डहनवाल समेत अन्य पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर बावल हलके के ग्रामीणों को इस चुनावी जनसभा में पहुंचने का न्यौता दिया गया।
0 Comments