जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालयों की खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

Pawan Vaishnav: Rajsamand:

आमेट: चतरपुरा मे जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को स्थानीय विद्यालय के खेल मैदान पर पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य व उपखंड अधिकारी कालूराम खौड की अध्यक्षता में समापन समारोह सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ नरेंद्र सिंह चुण्डावत,जसराज खटीक, आरपी राजेन्द्र शर्मा, प्रहलाद राय स्वर्णकार,नोडल प्रतिनिधि मुकेश वैष्णव,मनोहर खटीक,हर्ष टांक,भामाशाह हजारीलाल, भैरुलाल, आदि थे ।

प्रतियोगिता का खेल प्रतिवेदन शिक्षक मुकेश वैष्णव ने प्रस्तुत किया । जनरल रेफरी राधेश्याम आछेरा ने बताया की कबड्डी खेल के छात्र वर्ग में राउमावि सारणियाँ खेड़ा, आमेपप्रथम, कुम्भलगढ़ ब्लॉक द्वितीय, छात्रा वर्ग में राजसमन्द प्रथम व भीम  द्वितीय स्थान पर, खो-खो में छात्र वर्ग भीम प्रथम व देवगढ़, छात्रा वर्ग खमनोर प्रथम व भीम ब्लॉकद्वितीय स्थान पर, जिम्नास्टिक्स छात्र वर्ग में जावद राजसमन्द प्रथम व चिकलवास द्वितीय स्थान पर,छात्रा वर्ग चिकलवास व सांवरिया प्रथम व द्वितीय चावड़ा द्वितीय स्थान पर रहे, एथलेटिक्स व साहित्यिक  प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियो को पारितोषिक वितरण किये गए ।

स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।  जिलास्तरीय खेलकूद व साहित्यिक  प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों व उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक दिया गया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह चुण्डावत,रामराज बसवाल,मुकेश वैष्णव,पप्पू राम मीणा,मधुबाला शर्मा,सत्यप्रकाश मीणा,किशन सिंह चुण्डावत, कृष्णा पालीवाल,हिम्मत रेगर, शंकरलाल रेगर,मनोज शर्मा,पालीवाल,हिम्मत रेगर, शंकरलाल रेगर,मनोज शर्मा,प्रमोद नेनावत आदि उपस्थित थे। केन्द्राध्यक्ष बल्लू सिंह चौधरी ने आभार व्यक्त किया ।


Post a Comment

0 Comments