Pawan Vaishnav:
आमेट : नगर मे एक व्यक्ति के निधन पर उसकी पुत्रियों ने अंतिम संस्कार की रस्म अदाकर समाज मे मिसाल कायम की है। पुत्रियों के इस कदम को लेकर नगर मे लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहे है। घटना के अनुसार मंगलवार को आमेट निवासी भंवरसिह उम्र 62 वर्ष पिता बंशीसिह रावणा राजपूत का निधन हो गया।मृतक के पुत्र नही होने से उसकी 6 पुत्रियों ने समाज मे अनूठी पहल करते हुए पिता के दाह संस्कार का बीडा उठाया। पुत्रियां केशर कंवर,मंजू कंवर,पुष्पा कंवर,संगीता कंवर,सोनू कंवर एवं मीना कंवर ने अथीं को कंधा दिया।शवयात्रा नगर के होलीथान स्थित जाटो की पोल से चन्द्र भागा नदी तट स्थित हाथी भाटा श्मशान पहंची। जंहा पर पुत्रियों ने अंंतिम संस्कार की रस्म अदा दी। पुत्रियों के इस कदम को लेकर लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहै है।
आमेट : नगर मे एक व्यक्ति के निधन पर उसकी पुत्रियों ने अंतिम संस्कार की रस्म अदाकर समाज मे मिसाल कायम की है। पुत्रियों के इस कदम को लेकर नगर मे लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहे है। घटना के अनुसार मंगलवार को आमेट निवासी भंवरसिह उम्र 62 वर्ष पिता बंशीसिह रावणा राजपूत का निधन हो गया।मृतक के पुत्र नही होने से उसकी 6 पुत्रियों ने समाज मे अनूठी पहल करते हुए पिता के दाह संस्कार का बीडा उठाया। पुत्रियां केशर कंवर,मंजू कंवर,पुष्पा कंवर,संगीता कंवर,सोनू कंवर एवं मीना कंवर ने अथीं को कंधा दिया।शवयात्रा नगर के होलीथान स्थित जाटो की पोल से चन्द्र भागा नदी तट स्थित हाथी भाटा श्मशान पहंची। जंहा पर पुत्रियों ने अंंतिम संस्कार की रस्म अदा दी। पुत्रियों के इस कदम को लेकर लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहै है।
0 Comments