पढ़िए हरियाणा से भाजपा को डराने वाली इस वक्त की सबसे बड़ी खबर !

हरियाणा से भाजपा को डराने वाली इस वक्त की सबसे बड़ी खबर   



रेखा वैष्णव:गुरुग्राम:हरियाणा पुलिस कर्मचारी संघ ने फैसला किया है की संघ की वर्षो पुराणी मांग ना मैंने के कारण वो इन चुनावों में भाजपा का बहिष्कार करेंगे और हरियाणा पुलिस का कोई भी कर्मचारी व उसका परिवार व उनके रिश्तेदार भी भाजपा को वोट नहीं करेंगे, उक्त बाते पढ़िए हरियाणा पुलिसकर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने अजेयभारत के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत में कही, उन्होंने बताया की इस बारे में संघ ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है


और ये प्रेस नोट सभी कर्मचारियों की सहमति के बाद ही जारी किया है, सरकार के सभी मंत्री खासकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज से संघ ने कई बार अपनी मांगो के बारे में बात की जिनमे से मुख्य मांग है वेतन को लेकर हम चाहते है की हरियाणा में भी पंजाब के सामान वेतन लागू किया जाए लेकिन मंत्री अनिल विज सहित सभी ने सिर्फ झूठे आश्वाशन ही दिए है.

आज तक  कोई भी ठोस कार्यवाही इस बारे में नहीं की है साथ ही भाजपा ने पिछले चुनावों में पंजाब के सामान वेतनमान लागु करने का वादा किया था जो की हवाहवाई हो गया है .उन्होंने पुलिस वेलफेयर मीटिंग में भी जो घोषणाएं की वो भी पूरी नहीं की साथ ही इस बार के अपने घोषणा पत्र में वेतनमान को लागु करने के विषय में भी कोई संतोषजनक घोषणा न करके सभी कर्मचारियों की नाराजगी मोल ले ली है जो की मनोहर लाल खट्टर सहित सभी भाजपा के प्रत्याशियों को भरी पड़ेगी .



Post a Comment

0 Comments