रेवाडी। जैन महिला मंडल ने पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए सोमवार को अपनी ओर से सराहनीय पहल करते हुए अपनी संस्था की 75 सदस्याओं को पौधे बांटे। इस मौके पर इन सभी ने पालीथिन का इस्तेमाल ना करने की शपथ ली। संस्था की प्रवक्ता प्रीति जैन ने कहा कि जिस तेजी से पर्यावरण दूषित हो रहा है, उसका प्रतिकूल असर मौसम पर पड़ रहा है। पेड़ों के अंधाधुंध कटान की वजह से बरसात में कमी आई है। प्लास्टिक को इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फैंकने से भूजल रिचार्ज नहीं हो रहा, जिसके दुष्प्रभाव भावी पीढ़ी को भुगतने होंगे। मंडल सदस्याओं ने अधिकाधिक पौधे लगाने का प्रण लिया। इस मौके पर सुनीता जैन , आशा जैन, रेखा जैन, रितिका जैन, रचना जैन, मनीला जैन, अंजू जैन, सपना जैन, निर्मल जैन व मिथलेश जैन समेत अन्य सदस्याएं मौजूद रही।
0 Comments