चिड़ावा नगरपालिका ईओ अनिता खीचड़ अब बन गई है आयुक्त

Ramesh Ramawat, Chirawa

चिड़ावा नगरपालिका ईओ अनिता खीचड़ का मंगलवार को हुआ प्रमोशन, अब ईओ से बन चुकी है आयुक्त !
निर्देशक स्थानीय निकाय की ओर से जारी की गई प्रमोशन सूची में अनिता खीचड़ का भी नाम शामिल है। अब वे ईओ पद से प्रमोट होकर आयुक्त बन गई है। खीचड़ इससे पहले झुंझुनूं नगर परिषद में भी आयुक्त पद पर काम कर चुकी है। वहीं पिलानी, नवलगढ़, चिड़ावा, उदयपुरवाटी समेत जिले की निकायों में बतौर ईओ काम कर अपनी छाप छोड़ चुकी है। खीचड़ दबंग और ईमानदार अधिकारियों में आती है। वहीं अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ उनकी की गई कार्रवाई हमेशा सुर्खियों में रही है। अनिता खीचड़ के प्रमोशन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ज्यों ही स्थानीय निकाय विभाग से प्रमोशन सूची जारी हुई। उन्हें बधाई मिलने लगी। अनिता खीचड़ ने बताया कि जिस तरह से उन्होंने अभी तक काम किया है। उसी तरह सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने और हर कस्बे को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए काम करेगी।
जैसे ही अनिता खीचड़ की आयुक्त बनने की सुचना मिली उनके समर्थकों में ख़ुसी की लहर दिखाई दी आज दिन भर समर्थक बधाई देने पहुँच रहे थे ।

Post a Comment

0 Comments