बादशापुर विधानसभा निर्दलीय उम्मीदवार रविंदर यादव को जान का खतरा,डीेलऍफ़ थाने में दर्ज़ कराई लिखित शिकायत
गुरुग्राम: बादशापुर से निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़ रहे रविंदर यादव को कुछ लोगो ने व्हाट्सप्प ग्रुप में इस तरह की बात की है जिससे की उम्मीदवार को लगता है की उनकी जान को खतरा है और हो सकता है की चुनाव के दौरान या फिर उसके बाद भी उन पर हमला हो सकता है, इस बारे में रविंदर यादव ने लिखित शिकायत डीेलऍफ़ थाने में दर्ज़ कराई है
शिकायत की कॉपी हम अपने पाठको को दिखा रहे है साथ ही व्हाट्सप्प ग्रुप में हुई उस चैट की स्क्रीन शॉट भी दिखा रहे है जिसके कारण ये शिकायत भाजपा उमीदवार के समर्थको खिलाफ है क्योंकि जो लोग चैट कर रहे है वो भाजपा उमीदवार के समर्थक है , जनता इसी से अंदाज़ा लगा सकती है की ग्रुप में लिखा भी जा रहा है की "चुनावों के बाद देख लेंगे इसे"
इस बारे में जब SHO से बात की गयी तो उन्होंने कहा है की अभी वो बाहर है इस बारे में थाने पहुंचकर जहि कुछ इनफार्मेशन दे पाएंगे
गुरुग्राम: बादशापुर से निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़ रहे रविंदर यादव को कुछ लोगो ने व्हाट्सप्प ग्रुप में इस तरह की बात की है जिससे की उम्मीदवार को लगता है की उनकी जान को खतरा है और हो सकता है की चुनाव के दौरान या फिर उसके बाद भी उन पर हमला हो सकता है, इस बारे में रविंदर यादव ने लिखित शिकायत डीेलऍफ़ थाने में दर्ज़ कराई है
शिकायत की कॉपी हम अपने पाठको को दिखा रहे है साथ ही व्हाट्सप्प ग्रुप में हुई उस चैट की स्क्रीन शॉट भी दिखा रहे है जिसके कारण ये शिकायत भाजपा उमीदवार के समर्थको खिलाफ है क्योंकि जो लोग चैट कर रहे है वो भाजपा उमीदवार के समर्थक है , जनता इसी से अंदाज़ा लगा सकती है की ग्रुप में लिखा भी जा रहा है की "चुनावों के बाद देख लेंगे इसे"
इस बारे में जब SHO से बात की गयी तो उन्होंने कहा है की अभी वो बाहर है इस बारे में थाने पहुंचकर जहि कुछ इनफार्मेशन दे पाएंगे
0 Comments