जांच में अपेक्षित सहयोग नही करने पर नगरपालिका ईओ को किया निलंबित ।

निविदाओं में अनियमितताओ की जांच में अपेक्षित सहयोग नही करने पर बिसाऊ नगर पालिका ईओ को किया निलंबित । 

झुंझुंनू जिले की बिसाऊ नगरपालिका ईओ प्रमोद कुमार जांगिड़ हुए निलंबित ।
निविदाओं में बरती गयी अनियमितताओं की जांच में अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं करने पर जांगिड़ को किया गया निलंबित
 डीएलबी निदेशक एवं संयुक्त सचिव डॉ प्रवीण कुमार ने किए आदेश जारी
सीसीए नियम 16 के तहत विभागीय जांच प्रस्तावित होने के चलते डीएलबी ने किए निलंबन के आदेश जारी
निलंबित ईओ का मुख्यालय रखा गया डीएलबी जयपुर  

Post a Comment

0 Comments