पॉलिथीन हमारे वातावरण के लिए घातक है:दिनेश वशिष्ठ

गुरुग्राम :टीम अजेयभारत :आज RWA सेक्टर 3,5&6 और श्रीमती रितु चौधरी चेयरमैन एन.जी.ओ. नवतरंग फ़ाउंडेशन और प्राइमरी स्कूल सेक्टर 5 के बच्चों ओर अध्यापिकाओं के साथ सेक्टर के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर पॉलिथीन का प्रयोग ना करने के लिए जागरूकता  रैली निकली गई

दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट RWA सेक्टर 3,5&6 ने बताया कि आज सुबह प्राइमरी स्कूल सेक्टर 5 के बच्चों ओर अध्यापिकाओं के साथ सेक्टर के गणमान्य लोगों के साथ पॉलिथीन का प्रयोग ना करें।ओर कपड़े का बेग का प्रयोग करें।की रेली निकाली गई। सभी सेक्टरवासी ने जागरूकता रेली मैं हिसा लिया ओर स्कूल के बच्चों का मनोबल बढ़ाया और सभी बच्चों को बताया की पॉलिथीन हमारे वातावरण के लिए घातक है। श्रीमती रितु चौधरी चेयरमैन एन.जी.ओ. नवतरंग फ़ाउंडेशन ने सभी बच्चों से कहा कि आप सभी पॉलिथीन का प्रयोग ना करें ओर कपड़े के बेग का प्रयोग करें।


Post a Comment

0 Comments