नूंह। 79 नूंह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रिर्टंनिग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) नूंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए गत दिवस श्री जाकिर हुसैन उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी को अपने नामांकन के दौरान रोड शौ के आयोजन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लघन बारे नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि जाकिर हुसैन द्वारा उक्त रोड शौ आयोजन तथा 6 गाडियों के प्रयोग की अनुमति मांगी थी लेकिन जाकिर हुसैन ने अपने रोड शौ में अनुमति से बहुत अधिक लगभग 30 से अधिक गाडियों व बिना अनुमति के डी.जे. का प्रयोग भी बहुत अधिक ऊंची आवाज में किया गया था। जिस कारण से रोड जाम की स्थिति पैदा हुई और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जाकिर हुसैन को नोटिस का जबाव 5 अक्तूबर तक रिर्टंनिग अधिकारी नूंह को भिजवाना होगा अन्यथा उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126, 127 तथा संसदीय अधिनियम की धारा 171 के तहत आदर्श आचार संहिता की उल्लघना बारे कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments