नूंह। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2019 में प्रयुक्त होने वाली इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपैट्स की कम्प्यूटर आधारित द्वितीय रैंडमाईजेशन चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक चन्द्रशेखर एस और सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की उपस्थित में हुआ। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र अनुसार ईवीएम एवं वीवीपैट्स अलॉट की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपनी देख-रेख में रैंडमाईजेशन करवाई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 627 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
नूंह विधानसभा क्षेत्र में 191 ,फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्र में 242 , पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 194 मतदान केंद्र स्थित है। उन्होने बताया कि द्वितीयरैडमाईजेशन में नूंह विधानसभा क्षेत्र के 191 मतदान केंद्रों के लिए 258 बीयू, 258 सीयू, 283 वीवीपैट्स जिनमें 67 बीयू, 67 सीयू व 92 वीवीपैट रिजर्व शामिल हैं। फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्र के 242 मतदान केंद्रों हेतू 327 बीयू, 327 सीयू तथा 359 वीवीपैट्स, जिनमें 85 बीयू, 85 सीयू व 117 वीवीपैट रिर्जव शामिल है।
पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के 194 मतदान केद्रों हेतू 262 बीयू, 264 सीयू तथा 286 वीवीपैट्स रखी गई हैं। जिनमें 68 बीयू, 70 सीयू व 92 वीवीपैट रिर्जव शामिल है। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी पुन्हाना जितेन्द्र गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी नूंह प्रदीप अहलावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश गजेन्द्र सिंह जिला राजस्व अधिकारी कुलवीर ढाका, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नदीम, नायब तहसीलदार चुनाव जयकिशन के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।
फोटो: जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम और वीवीपैट का द्वितीय रैंडमाइजेशन कराते हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपनी देख-रेख में रैंडमाईजेशन करवाई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 627 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
नूंह विधानसभा क्षेत्र में 191 ,फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्र में 242 , पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 194 मतदान केंद्र स्थित है। उन्होने बताया कि द्वितीयरैडमाईजेशन में नूंह विधानसभा क्षेत्र के 191 मतदान केंद्रों के लिए 258 बीयू, 258 सीयू, 283 वीवीपैट्स जिनमें 67 बीयू, 67 सीयू व 92 वीवीपैट रिजर्व शामिल हैं। फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्र के 242 मतदान केंद्रों हेतू 327 बीयू, 327 सीयू तथा 359 वीवीपैट्स, जिनमें 85 बीयू, 85 सीयू व 117 वीवीपैट रिर्जव शामिल है।
पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के 194 मतदान केद्रों हेतू 262 बीयू, 264 सीयू तथा 286 वीवीपैट्स रखी गई हैं। जिनमें 68 बीयू, 70 सीयू व 92 वीवीपैट रिर्जव शामिल है। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी पुन्हाना जितेन्द्र गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी नूंह प्रदीप अहलावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश गजेन्द्र सिंह जिला राजस्व अधिकारी कुलवीर ढाका, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नदीम, नायब तहसीलदार चुनाव जयकिशन के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।
फोटो: जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम और वीवीपैट का द्वितीय रैंडमाइजेशन कराते हुए।
0 Comments