रेवाड़ी सीआईए ने दो जगह छापे मार पकड़ी 218 बोतल शराब
रेवाडी सीआइए ने दो जगहों पर छापामारी करते हुए दो लोगों को काबू करके उनके कब्जे से 218 बोतल शराब बरामद की है। इनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
सीआईए रेवाड़ी प्रभारी विद्या सागर ने बताया मंगलवार उन्हें हंसनगर व माता चैक पर अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना अनुसार उन्होनंे अपनी टीम केसाथ दोनों जगह छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब बरामद की। हंस नगर निवासी टिन्नूके ठिकाने से छापामारी में शराब की 192 बोतल बरामद हुई। सीआईए की शिकायत पर माडल टाउन पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर बीती शाम माता चैक निवासी कमल गुर्जर के ठिकाने पर छापामारी करके वहां से 27 बोतल शराब बरामद की गई। आरोपी के विरूद्ध शहर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। उधर जाटूसाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव लाला निवासी मनेश को 13 बोतल शराब के साथ काबू किया। इसके विरूद्ध भी केस दर्ज कर लिया गया है।
फोटो: अवैध शराब के साथ काबू आरोपी टिन्नू।
------------------ 

Post a Comment

0 Comments