पवन वैष्णव,आमेट !
श्रंद्रा व भक्तिभा्व के साथ कोलाखेडा के चावण्डा माता मंदिर मे ज्वारा विसर्जन मे उमडा श्रंद्रा का सैलाब ।
मध्यरात्रि तक चली भजन संध्या मे झूंमे श्रोता
आमेट 10 अक्टूम्बर. शारदीय नवरात्रि को लेकर आमेट तहसील के ग्राम कोलाखेडा स्थित ऐतिहासिक एवं चमत्कारी शक्तीपीठ स्थल चावण्डा माता मंदिर पर गुरूवार को यज्ञ हवन, महाआरती के पश्चात ज्वारा विसर्जन किया गया । ज्वारा विसर्जन हैतु शाम 4 बजे गाजेबाजे, नेजा व निशान के साथ परम्परानुसार शोभायात्रा शुरू हुई जो मंदिर के समिप पानीदार कुंए पर पहुंच ज्वारा विसर्जन कियें गये।शोभायात्रा मे पुजारी नाथुलाल गुर्जर, गोरधन गुर्जर, लादूलाल,मांगीलाल, रतनलाल, रामगोपाल सहित राजसमंद, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिले के बडी संख्या मे श्रंद्राजन उपस्थित हुए। इससे पूर्व रात्रि को मंदिर परिसर मे रात्रि जागरण के तहत भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।जिसमें भजन गायक भैरूलाल कुमावत एवं सतुथाणा एण्ड पाट़ीं तथा मां जोगणिया म्युजिक ग्रुप चावण्डिया के कलाकारों सावरा गौडा, कानाराम, कन्हैयालाल, डांसर दीपिका भीलवाड़ा आदि द्रारा भजनों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।गणपति वन्दना से शुरु हुई भजन संध्या मे ढोल नंगाडा नो पथ बाजे कोलाखेडा की नगरी मे,थारी जगमग ज्योत जागती मां कोलाखेडा वाली,एक बार आओ सद्गुरु बारम्बार आओ मारा देश मे,निमडा की छाया मे भेरूजी हिंदो गालियों,झूंलाजुले चोसड जोगणिया आदि अनेक शानदार भजनों की प्रस्तुतियो से भक्तजनो ने मध्यरात्रि तक भजनों का लुफ्त उठाया। संचालन रमेश सैन बुझडा व पन्नालाल गुर्जर पंचोदीया ने किया l
श्रंद्रा व भक्तिभा्व के साथ कोलाखेडा के चावण्डा माता मंदिर मे ज्वारा विसर्जन मे उमडा श्रंद्रा का सैलाब ।
मध्यरात्रि तक चली भजन संध्या मे झूंमे श्रोता
आमेट 10 अक्टूम्बर. शारदीय नवरात्रि को लेकर आमेट तहसील के ग्राम कोलाखेडा स्थित ऐतिहासिक एवं चमत्कारी शक्तीपीठ स्थल चावण्डा माता मंदिर पर गुरूवार को यज्ञ हवन, महाआरती के पश्चात ज्वारा विसर्जन किया गया । ज्वारा विसर्जन हैतु शाम 4 बजे गाजेबाजे, नेजा व निशान के साथ परम्परानुसार शोभायात्रा शुरू हुई जो मंदिर के समिप पानीदार कुंए पर पहुंच ज्वारा विसर्जन कियें गये।शोभायात्रा मे पुजारी नाथुलाल गुर्जर, गोरधन गुर्जर, लादूलाल,मांगीलाल, रतनलाल, रामगोपाल सहित राजसमंद, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिले के बडी संख्या मे श्रंद्राजन उपस्थित हुए। इससे पूर्व रात्रि को मंदिर परिसर मे रात्रि जागरण के तहत भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।जिसमें भजन गायक भैरूलाल कुमावत एवं सतुथाणा एण्ड पाट़ीं तथा मां जोगणिया म्युजिक ग्रुप चावण्डिया के कलाकारों सावरा गौडा, कानाराम, कन्हैयालाल, डांसर दीपिका भीलवाड़ा आदि द्रारा भजनों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।गणपति वन्दना से शुरु हुई भजन संध्या मे ढोल नंगाडा नो पथ बाजे कोलाखेडा की नगरी मे,थारी जगमग ज्योत जागती मां कोलाखेडा वाली,एक बार आओ सद्गुरु बारम्बार आओ मारा देश मे,निमडा की छाया मे भेरूजी हिंदो गालियों,झूंलाजुले चोसड जोगणिया आदि अनेक शानदार भजनों की प्रस्तुतियो से भक्तजनो ने मध्यरात्रि तक भजनों का लुफ्त उठाया। संचालन रमेश सैन बुझडा व पन्नालाल गुर्जर पंचोदीया ने किया l
0 Comments