पुलिस हिरासत में हुई RTI एक्टिविस्ट की मौत,थाने का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

अजेय भारत, रमेश रामावत। आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामला । पचपदरा थाने का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

बाड़मेर के पचपदरा थाने में सुरक्षा मांगने गए कल शनिवार को जगदीश को पुलिस में शांतिभंग के आरोप की धारा 151 में किया था गिरफ्तार,  पुलिस हिरासत में जगदीश की हुई मौत से जिले भर का पूरा प्रशासन सतर्क, SP , ASP , SDM , सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अधिकारियों का DGO तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से हो रहा है संवाद ।

न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा वीडियोग्राफी की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम , पचपदरा थाने का पूरा थाना लाइन हाजिर , स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने की थानाधिकारी सरोज चौधरी की दबंगई ने ले ली जगदीश की जान ।

आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस ने कल से 151 में ले रख था हिरासत में
बाड़मेर-आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,
पचपदरा थाना पुलिस ने कल 151 में लिया था हिरासत में,
आज तहसीलदार को किया था पेश,
अचानक तबियत बिगड़ने से पहुंचाया हॉस्पिटल,
हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,
शव रखवाया हॉस्पिटल की मोर्चरी में,
परिजनों को दी सूचना,परिजन मौके के लिए रवाना,
आखिर अचानक कैसे हुई मौत इस पर बना है संसय,
परिजनों के पहुंचने के बाद होगी तस्वीर साफ,
जगदीश गोलिया महावीर नगर बाड़मेर का था निवासी

Post a Comment

0 Comments