बावल। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर लाठी हाथ में लेकर पदसंचलन बावल के प्रमुख रास्तो से निकालने के उपरांत नीजि विद्यालय में शस्त्र पूजन किया गया। पदसंचलन का नेतृत्व खण्ड कार्यवाहक श्रीराम, योगेश अग्रवाल, जिला कार्यवाहा सुभाष व राम सिंह सांभरिया ने संयुक्त रूप से किया। पद संचलन रेलवे रोड स्थित राव कंवर सेन पब्लिक स्कूल से मौहल्ला हसनपुरा, अम्बेडकर चैक, प्राणपुरा रोड, छोटूराम चैक, भगत राम चैक, थाना रोड, पुरानी सब्जी मंडी, कटला बाजार, विलंासगज बाजार से रेलवे रोड स्थित राव कंवर सेन स्कूल में 77 स्वयं सेवको ने विजय दशमी पर्व पर शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर आरएसएस के उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा अर्जुन चैकन, रामकिशन, रामसिंह सांभरिया, सतीश कुमार, नरसी आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
0 Comments