
शराबी सिपाही बस स्टैंड पर वर्दी उतार कर अर्ध नंग हुए का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है जमकर वारयल ।
जयपुर ग्रामीण के एक सिपाही ने की ख़ाकी को किया धूमिल ।
सिपाही का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
शराब के नशे में मदहोश होकर पुलिस की कार्य प्रणाली को किया धूमिल ।
शराब का सरूर इस क़दर चढ़ा की ख़ाकी को कर डाला दागदार अपनी वर्दी उतार सड़क पर स्थित बस स्टेण्ड पर हुआ अर्धनग्न ।
वर्दी का लाज ना कर अर्धनग्न होकर एक घंटे तक मदहोशी में किया जमकर ड्रामा ।
रमेश कुमार मीणा बताया जा रहा है सिपाही का नाम
पुलिस लाइन मे हैं तैनात बताया जा रहा रमेश मीणा
घटना के दौरान काफी लोगों की जमा हुई भीड़
और किसी ने सम्बन्धित थाना क्षेत्र पुलिस को दी सूचना
सीकर में हुई सेना भर्ती में ड्यूटी के दौरान का बताया जा रहा है वीडियो हालांकि हम इस वारयल वीडियो की पुष्टि नही कर रहे है ।
0 Comments