Ramesh Ramawat नाबालिग छात्रा लोटिया की संदिग्ध मौत के मामले में बाल अपचारी को किया निरुद्ध ।
झुंझुंनू जिले की सुरजगढ़ पुलिस को नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मिली कामयाबी के लिए तह दिल से आभार । झुंझुनू जिले के थाना क्षेत्र सूरजगढ़ के लोटिया गाँव की नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत मामला ।
नाबालिग छात्रा ने प्रेम प्रशंग के दबाव में की थी आत्महत्या। आरोपी प्रेमी छात्रा से शादी का बना रहा था दबाव । मोबाईल काल डिटेल के आधार पर मामले का हुआ खुलासा । छात्रा की मौत के मामले में एक बाल अपचारी निरुद्ध । मृतका व बाल अपचारी के बिच प्रेम प्रसंग की बात आई सामने । जांच में सामने आया कि आरोपी के दबाव के चलते छात्रा ने की थी आत्महत्या । आत्महत्या के लिए उकसाने पर बाल अपचारी निरुध 17 अक्टूबर को छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत । थाना अधिकारी विरेंद्र सिंह यादव ने दी जानकारी।
झुंझुंनू जिले की सुरजगढ़ पुलिस को नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मिली कामयाबी के लिए तह दिल से आभार । झुंझुनू जिले के थाना क्षेत्र सूरजगढ़ के लोटिया गाँव की नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत मामला ।
नाबालिग छात्रा ने प्रेम प्रशंग के दबाव में की थी आत्महत्या। आरोपी प्रेमी छात्रा से शादी का बना रहा था दबाव । मोबाईल काल डिटेल के आधार पर मामले का हुआ खुलासा । छात्रा की मौत के मामले में एक बाल अपचारी निरुद्ध । मृतका व बाल अपचारी के बिच प्रेम प्रसंग की बात आई सामने । जांच में सामने आया कि आरोपी के दबाव के चलते छात्रा ने की थी आत्महत्या । आत्महत्या के लिए उकसाने पर बाल अपचारी निरुध 17 अक्टूबर को छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत । थाना अधिकारी विरेंद्र सिंह यादव ने दी जानकारी।
0 Comments