केएलपी कालेज में चली स्वच्छता मुहिम


            धनेश विद्यार्थी,  रेवाड़ी।
किशनलाल पब्लिक कालेज मेंएनएसएस विंग एवं अन्य स्वयंसेवकों ने गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री केजन्मदिन पर इन शख्सियतों को भाव-भीनी श्रद्धाजंलि दी और छात्रों को इनके जीवन एवं दर्शन से प्रेरणा लेने की अपील की। इस मौके पर कालेज परिसर में स्वच्छता मुहिम भी चलाई गई। कालेज में अब पोलीथिन एवं कांच के गिलास और डिस्पोजल कप के इस्तेमाल की बजाए मिटटी के कुल्हड़ का इस्तेमाल किया जाएगा। कालेज के प्राचार्य डा. अभय सिंह यादव के अलावा अन्य प्राध्यापकगण एवं एनएसएस के प्रभारी भी इस मुहिम का हिस्सा बने।

रेवाड़ी फोटो : केएलपी कालेज में स्वच्छता मुहिम एवं छात्र शक्ति स्वच्छता संकल्प लेते हुए। 

Post a Comment

0 Comments