धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव से पूर्व शुक्रवार की देर शाम कस्बा बावल की सड़कों पर 21 अक्तूबर को मतदान कराने आए पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान नजर आए।
इस शांतिपूर्ण फलैग मार्च को निकालकर पुलिस और सुरक्षा बलों ने यह संकेत दिया कि आम मतदाताओं को किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं और वे निर्भय होकर मतदान करें। इस मार्च का नेतृत्व डीएसपी बावल जयसिंह ने किया। शाम करीब 7 बजे सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवानों ने संयुक्त तौर पर बावल के भगतराम चैक, छोटूराम चैक, अम्बेडकर चैक, प्राणपुरा और झाबुआ रोड़ पर डीएसपी बावल जयसिंह और एसएचओ बावल मदनलाल एवं सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर फलैग मार्च निकाली।
रेवाड़ी फोटो 10, 11 और 12: बावल के मुख्य बाजार से हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ जवान फलैग मार्च निकालते हुए।
0 Comments