फोटो 2: कुआं पूजन के लिए जाती नवजात बालिका की मां एवं अन्य महिलाएं।
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
कस्बा धारूहेड़ा के गांव जोनियावास में कन्या जन्म पर कुआं पूजन और प्रीतिभोज का आयोजन हुआ। नवजात का नाम कृषिका रखा गया है। इसकी मां कृष्ण लाम्बा और माता रेणुका के अलावा भाई सोनू, विकास और सुरेंद्र ने उनके परिवार में पहली संतान के रूप में शक्ति स्वरूपा बालिका आने पर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर इस बालिका के दादा रमेश यादव, दादी सुशीला, ताऊ सोनू, ताई रचना आदि के अलावा मामा पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व सरपंच सुरेंद्र, मलखान नम्बरदार और बृजमोहन ने भी इस बेटी को अपना आशीर्वाद दिया। बालिका के परिजनों ने अपने बेटी को उच्च शिक्षा दिलाकर समाज में बराबरी का हक दिलाने का प्रण लिया है।
-------------------
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
कस्बा धारूहेड़ा के गांव जोनियावास में कन्या जन्म पर कुआं पूजन और प्रीतिभोज का आयोजन हुआ। नवजात का नाम कृषिका रखा गया है। इसकी मां कृष्ण लाम्बा और माता रेणुका के अलावा भाई सोनू, विकास और सुरेंद्र ने उनके परिवार में पहली संतान के रूप में शक्ति स्वरूपा बालिका आने पर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर इस बालिका के दादा रमेश यादव, दादी सुशीला, ताऊ सोनू, ताई रचना आदि के अलावा मामा पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व सरपंच सुरेंद्र, मलखान नम्बरदार और बृजमोहन ने भी इस बेटी को अपना आशीर्वाद दिया। बालिका के परिजनों ने अपने बेटी को उच्च शिक्षा दिलाकर समाज में बराबरी का हक दिलाने का प्रण लिया है।
-------------------
0 Comments