रेवाड़ी। बावल विस क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार श्याम सुंदर सभरवाल के प्रचार में कांग्रेस छोड़कर जजपा में शामिल हुए जवाहर लाल के दोनों बेटों देवेंद्र और उपेंद्र ने भी उतर आए हैं।
जजपा प्रत्याशी ने बावल विस क्षेत्र के गांव ढाणी अहीराना, खिजूरी, भदौज, लालपुर, बिदावास, नंगली परसापुर, नांगल शहबाजपुर, रायपुर, बिशनपुर, गुर्जर माजरी, मंगलेश्वर, खेड़ा मुरार, खातीवास, बनीपुर, ढाणी बनीपुर, आसलवास, पातुहेड़ा, इब्राहिमपुर, कमालपुर-मुंडनवास और बगथला में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के पांच साल के राज को काले दिनों के रूप में याद रखेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में अच्छे दिन आने की बात कही थी मगर जनता जनती है कि देश में कितने अच्छे दिन आए हैं। इन गांवों में जजपा प्रत्याशी श्याम सुंदर सभ्रवाल और जवाहरलाल के दोनों बेटों को ट्रैक्टर में बैठाकर सभा स्थल तक ले जाया गया और पगड़ी बांधकर और फूलमालाएं पहनाकर मान-सम्मान किया गया। इस मौके पर जजपा नेताओं ने ग्रामीणों से 21 अक्तूबर को चाबी के निशान पर वोट देने की अपील की। सभ्रवाल ने कहा कि कृषि मंत्री और जनस्वास्थ्य मंत्री ने बावल क्षेत्र से मंत्री होने के बाद जनता की सुध नहीं ली और अब जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नैतिक तौर पर इनको जनता से वोट मांगने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले ओमप्रकाश धनखड़ स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने के लिए नग्न प्रदर्शन करते थे और सरकार बनने के बाद भाजपा इन रिपोर्ट को लागू करना भूल गई।
0 Comments