रेवाड़ी और बावल में मुख्यमंत्री की चुनावी सभाएं आज


धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। रेवाड़ी विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव के समर्थन में भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर के ऐतिहासिक मोती चौक पर सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वे भाजपा के लिए वोट मांगने के अलावा अपनी केंद्र एवं भाजपा की सरकारों की योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी भी देंगे। इस सभा की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह करेंगे जबकि इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उधर बावल में भी भाजपा प्रत्याशी डा. बनवारी लाल के समर्थन में मुख्यमंत्री एक सभा को संबोधित करने जाएंगे।

फोटो: मुख्यमंत्री मनोहर लाल व रेवाड़ी व बावल से भाजपा उम्मीदवार सुनील यादव व बनवारी लाल।



Post a Comment

0 Comments