Pawan Vaishnav:Rajsamand:
आमेट 16 अक्टूबर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगरिया वाड़ा में स्काउट गाइड के पुर्ण आवासीय द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बुधवार को हुआ। यह जानकारी स्थानीय संघ सचिव गिरिराज डाकोत ने दी की कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईबीईओ नरेन्द्रसिंह चुंडावत,मुख्य अतिथि हरि ओम सिंह राठौड़ तथा विशिष्ट अतिथि नंद किशोर कंसारा, आरपी राजेंद्र शर्मा, प्रहलाद शर्मा, कन्हैया लाल सालवी, जिगर वैष्णव,रामलाल बबरवाल ,रामलाल डबलकिया, नारायणलाल जाट, जेताराम कुमावत, शिव लाल कुमावत, दिनेशपुरी के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई 5 दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर के माध्यम से स्काउट गाइड की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा ।
शिविर में चाय नाश्ता आवाज भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों की तरफ से की गई है। इस अवसर पर एसईबीईओ चुंडावत ने अनुशासन में रहते हुए स्काउट गाइड की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं अपने दैनिक जीवन में उतारने का उदबोधन दिया । कुलदीप पारीक ने विद्यालय की तरफ से समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया । इस मौके पर आगरिया वाड़ा संस्था प्रधान उषा सोनी ,स्काउटर मोहनलाल गर्ग ,गौरी शंकर पारीक ,राहुल कुमावत ,शंकर लाल मीणा, गाइडर निर्मला जीनगर, तारा पारीक आदि ग्रामवासी उपस्थिति थे।
आमेट 16 अक्टूबर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगरिया वाड़ा में स्काउट गाइड के पुर्ण आवासीय द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बुधवार को हुआ। यह जानकारी स्थानीय संघ सचिव गिरिराज डाकोत ने दी की कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईबीईओ नरेन्द्रसिंह चुंडावत,मुख्य अतिथि हरि ओम सिंह राठौड़ तथा विशिष्ट अतिथि नंद किशोर कंसारा, आरपी राजेंद्र शर्मा, प्रहलाद शर्मा, कन्हैया लाल सालवी, जिगर वैष्णव,रामलाल बबरवाल ,रामलाल डबलकिया, नारायणलाल जाट, जेताराम कुमावत, शिव लाल कुमावत, दिनेशपुरी के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई 5 दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर के माध्यम से स्काउट गाइड की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा ।
शिविर में चाय नाश्ता आवाज भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों की तरफ से की गई है। इस अवसर पर एसईबीईओ चुंडावत ने अनुशासन में रहते हुए स्काउट गाइड की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं अपने दैनिक जीवन में उतारने का उदबोधन दिया । कुलदीप पारीक ने विद्यालय की तरफ से समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया । इस मौके पर आगरिया वाड़ा संस्था प्रधान उषा सोनी ,स्काउटर मोहनलाल गर्ग ,गौरी शंकर पारीक ,राहुल कुमावत ,शंकर लाल मीणा, गाइडर निर्मला जीनगर, तारा पारीक आदि ग्रामवासी उपस्थिति थे।
0 Comments