धनेश विद्य़ार्थी, रेवाड़ी।
गांधी जयंति के अवसर पर बावल राष्ट्रीय पिता की प्रतिमा पर फूल मालाओं के साथ अपने श्रृद्वा सुमन अर्पित करके पूर्व उपकुलपति एवं शिक्षा विद् डॉ एमएल रंगा ने कहा कि आज के दिन दो फूल खिले थे, जिससे महका सारा हिन्दुस्तान। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री ने देश को नई दिशा देने का कार्य किया । िजसमें महात्मा गांधी ने विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अन्तर रखते है लेकिन सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया में सत्य जीवित रहता है । लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान नारे के साथ कहा किसान की आजीविका ठीक होगी तो देश की आर्थिक स्थिति ठीक होगी । जब दोनों ठीक होंगे तो देश की रक्षा करने वाला नौजवान सुरक्षित होगा । इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व उप पुलिस अधीक्षक लाल सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र ढालियावास, हेमंत चौबे, चिरंजी लाल रोहिल्ला, राजेंद्र अधिवक्ता संजय शर्मा, विजय रघुनाथ पुर, भगवान सिंह तिहाडा, मांगे राम पनवाड, मुंशी राम प्राणपुरा, कुडियाराम, राजे ढिल्लों बावडोली, कर्णसिंह नाना आदि ने पुष्प मालाएं अर्पित की।
बावल में गांधी जी की प्रतिमा पर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए शिक्षा विद् डॉ० एमएल रंगा ।
गांधी जयंति के अवसर पर बावल राष्ट्रीय पिता की प्रतिमा पर फूल मालाओं के साथ अपने श्रृद्वा सुमन अर्पित करके पूर्व उपकुलपति एवं शिक्षा विद् डॉ एमएल रंगा ने कहा कि आज के दिन दो फूल खिले थे, जिससे महका सारा हिन्दुस्तान। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री ने देश को नई दिशा देने का कार्य किया । िजसमें महात्मा गांधी ने विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अन्तर रखते है लेकिन सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया में सत्य जीवित रहता है । लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान नारे के साथ कहा किसान की आजीविका ठीक होगी तो देश की आर्थिक स्थिति ठीक होगी । जब दोनों ठीक होंगे तो देश की रक्षा करने वाला नौजवान सुरक्षित होगा । इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व उप पुलिस अधीक्षक लाल सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र ढालियावास, हेमंत चौबे, चिरंजी लाल रोहिल्ला, राजेंद्र अधिवक्ता संजय शर्मा, विजय रघुनाथ पुर, भगवान सिंह तिहाडा, मांगे राम पनवाड, मुंशी राम प्राणपुरा, कुडियाराम, राजे ढिल्लों बावडोली, कर्णसिंह नाना आदि ने पुष्प मालाएं अर्पित की।
बावल में गांधी जी की प्रतिमा पर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए शिक्षा विद् डॉ० एमएल रंगा ।
0 Comments