आमेट नगरपालिका मण्डल ने विभिन्न स्थानों का करवाया उद्धघाटन समारोह । समारोह में सांसद श्रीमति दिया कुमारी व राजस्थान के पुर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा देवी के कर कमलों द्वारा किया गया उद्घाटन । अतिथीयों द्वारा आमेट के बाल उघान गांधी नगर, लिंक रोड, सुलभ कोम्प्लेक्स ओर रेन बसेरा का उद्घाटन किया गया ।
0 Comments