दुकान से चोरी किये हुए गहनों के साथ चार महिलाओं को गिरफ्तार किया

ज्वेलर्स की दुकान से चोरी किये गए 2 लाख के जेवर के साथ 4 महिलाए गिरफ्तार

जयपुर 4 अक्टूबर। टोंक जिले की टोडारायसिंह पुलिस ने चार माह पूर्व ज्वेलर्स की दुकान से चोरी के आरोप में मोग्या जाति की 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी किये गये 2 लाख के जेवर बरामद किये है।
     पुलिस अधीक्षक टोंक श्री आदर्श सिधू ने बताया कि 4 माह पूर्व मोदी ज्वैलर्स पर हुई चोरी की घटना के खुलासा हेतु अति पुलिस अधीक्षक श्री गोरधनलाल सोंकरिया व वृताधिकारी जयसिंह नाथावत के निर्देशन मे थानाधिकारी श्री बंशीलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
      श्री सिधू ने बताया कि अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से वारदात करने वाली महिलाओ की पहचान जिला कोटा कि मोग्या जाति की महिलाओ के रुप मे की गई। इस पर टीम ने कोटा पहुंच कर थाना उद्योग नगर से हैड कानि0 श्री धनराज की सहायता से उक्त महिलाओ के ठिकानो के बारे मे जानकारी कर महिलाओ को दस्तयाब कर गहनता से अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार मुलजिम व आपराधिक विवरणः-*
*1-* श्रीमती बिन्ती पत्नि सुरेश बागडी (मोग्या) निवासी डाबर थाना सुल्तानपुर जिला कोटा ग्रामीण हाल क्रेसर बस्ती थाना अनन्तपुरा जिला कोटा शहर।
*2-* श्रीमती प्रमिला पत्नि अरविन्द  बागडी (मोग्या) निवासी गोल्याडी थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण हाल क्रेसर बस्ती थाना अनन्तपुरा जिला कोटा शहर।
*3-* श्रीमती राखी पत्नि मुकुट बागडी (मोग्या) निवासी बरथूनिया थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण हाल कच्ची बस्ती बरडा बस्ती थाना अनन्तपुरा जिला कोटा शहर।
*4-* बबली पुत्री सूरजमल बागडी (मोग्या) निवासी गोल्याडी थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण हाल कच्ची बस्ती बरडा बस्ती थाना अनन्तपुरा जिला कोटा शहर
*बरामद ज्वैलरीः-*
2 सोने की चैन, 3 सोने की अंगूठी जेन्टस,2 सोने की अंगूठी लेडिज,5 सोने के पैंडल,3 सोने के टोपस जोडी व 1 सोने के झूमर जोडी l

Post a Comment

0 Comments