झुंझुंनू पुलिस को चैलेंज देने वाला मुख्य आरोपी को 25 दिन बाद भी नही पकड़ पाई ।
जतिन सोनी फ़ोटो
झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात में घायल दुकान मालिक ज्वैलर जतिन सोनी की हुई आज मौत ।
करीब पिछले 25 दिन जिंदगी से जंग लड़ रहा था जतिन सोनी ।
हम आपकी बात दे कि झुंझुंनू पुलिस को चैलेंज देने वाला
लूट का मुख्य आरोपी योगेश चरणवासी को 25 दिन बीत जाने के बाद भी नही पकड़ पाई ।
अभी तक मुख्य आरोपी योगेश ओर उसका एक अन्य साथी तक पुलिस नही पहुँच पाई । दोनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से है दूर ।
परिवार ने तक़रीबन 32 लाख रुपये का चुकाया हॉस्पिटल का बिल लेकिन उसके बाद भी नहीं बचा सके जतिन सोनी को।
0 Comments