चोरी एवं नकबजनी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश चार को किया गिरफ्तार

मुरैना की बंटी उर्फ मुन्शी लाल गैंग के मुखिया समेत 4 मुलजिम गिरफ्तार
जयपुर में नागौर जिले की डीडवाना पुलिस ने चोरी एवं नकबजनी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर बंटी उर्फ मुन्शी लाल मुरैना (मध्यप्रदेश) गैंग के मुखिया समेत 4 मुलजिमो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
      पुलिस अधीक्षक नागौर डाॅ. विकास पाठक ने बताया कि डीडवाना के परमानन्द काॅलोनी के 6 घरों में 26 मई,2019 की रात्री में हुई 60-65 लाख रूपये के आभूषण एवं नगदी चोरी की वारदात के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना श्री नितेष आर्य एवं वृताधिकारी डीडवाना श्री गणेशाराम के नेतृत्व में  थानाधिकारी डीडवाना श्री जगदीश प्रसाद मीणा व थाना मकराना, कुचामन, खुनखुना, जसवन्तगढ एवं जिला साईबर सैल की एक टीम का गठन किया गया।
    डॉ. पाठक ने बताया कि गठित टीम ने तरीका वारदात, संदिग्धों से पूछताछ व मुखबिरों की सूचना के आधार पर चोरी एवं नकबजनी करने वाली अन्तर्राज्यीय बंटी उर्फ मुन्शीलाल मुरैना (मध्यप्रदेश) गैंग के 4 मुलजिम गिरफ्तार किये गये हैं। गैंग ने राजस्थान उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में चोरी एवं नकबजनी की कई वारदातें की हैं।
गिरफ्तार मुलजिम:-

*1.* बंटी उर्फ मुन्नालाल कुशवाह उर्फ नटवर पुत्र बाबुलाल (32) निवासी पाय का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना एमपी एवं नीलकंठ पार्क सोसायटी निकेतन स्कूल के पीछे ओडव, अहमदाबाद हाल श्रीनाथ इन्कलेश्वर काॅलोनी भांकरोटा जयपुर आले दर्जे का नकबजन है। जिसके विरूद्ध एमपी, राजस्थान एवं यूपी में नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज हैं। जिसके विरूद्ध करीब 25 स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी हो रखे हैं। मुलजिम के विरूद्ध चोरी एवं नकबजनी के कुल 27 प्रकरण दर्ज हैं।
*2.* नरेश कुशवाह पुत्र हरगोविन्द (40) निवासी जीगनी थाना माताबसीई हाल पुराना सैलटेक्स बेरियर मुरैना थाना सिविल लाईन मुरैना एमपी आले दर्जे का नकबजन है। जिसके विरूद्ध एमपी, राजस्थान, यूपी में नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज हैं। जिसके विरूद्ध करीब 14 स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी हो रखे है। अभियुक्त वांछित अपने साथियो के साथ मिल कर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता है। मुलजिम के विरूद्ध चोरी एवं नकबजनी के कुल 19 प्रकरण दर्ज हैं।
*3.* रामलखन पुत्र बद्रीप्रसाद कुशवाह (40) निवासी करवा पटेल का पुरा थाना नूराबाद जिला मुरैना एमपी अपने साथी अभियुक्त बंटी एवं नरेश कुशवाह के साथ मिल कर राजस्थान, एमपी, यूपी मे नकबजनी की वारदात करता है। मुलजिम के विरूद्ध मारपीट आदि के कुल 3 प्रकरण दर्ज हैं।
*4.* महेन्द्र कुशवाह उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंह (30) निवासी लालोर कला थाना स्टेशन रोड मुरैना जिला एमपी अपने साथी अभियुक्त बंटी एवं नरेश कुशवाह के साथ मिल कर राजस्थान, एमपी, यूपी मे नकबजनी की वारदात करता है।
     डॉ. पाठक ने बताया कि अभियुक्त बंटी उर्फ मुन्नालाल कुशवाह उर्फ नटवर, नरेश कुशवाह, रामलखन एवं महेन्द्र कुशवाह उर्फ पप्पु को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिससे चोरी की अन्य वारदातों के भी खुलने की सम्भावना है।
तरीका वारदातः-
अभियुक्तगण चोरी करने के लिए गाँव एवं कस्बों में घूमकर रैकी करते हैं। बंद मकानों को चोरी के लिए टारगेट बनाते है तथा घटना को अंजाम देकर अलग-अलग होकर घटनास्थल से बस या अन्य साधन से फरार हो जाते हैं। गिरफ्तार मुलजिमो से पूछताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments