इनसे सीखें: स्कूल के बच्चों ने धन एकत्रित कर की बलिदानी के परिवार की मदद

कोशिथल विधालय के बालक/बालिकाओं ने धन
  एकत्रित कर बिनोल मे शहीद के परिजनों की आथिंक मदद की

पवन वैष्णव:अजमेर:आमेट: गत14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,कोशीथल के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं व छात्र- छात्राओं ने 18000/- रुपए एकत्रित किए। एकत्रित समस्त धन राशि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद्र वैष्णव राजसमंद जिले के बिनोल ग्राम स्थित अमर शहीद नारायणलाल गुर्जर के घर पहुंंच दी । उन्हें पुष्प माला अर्पित कर परिवार के संग दीपावली उत्सव मनाया तथा उन्हें मिठाई खिलाई। साथ ही 18 हजार रुपए की राशि शहीद की पुत्री हेमलता गुर्जर व पुत्र जगदीश को नगद प्रदान की। इस दौरान अमन वैष्णव, किसनाराम  सहित परिवारजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments