ईओ से आयुक्त की पदोन्नति होने पर अनिता खीचड़ का नगरपालिका में किया स्वागत

Ramesh Ramawat


चिड़ावा नगरपालिका ईओ अनिता खीचड़ का आयुक्त पद पर प्रमोशन होने पर बुधवार को नागरपालिका परिसर में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, पूर्व पार्षद जगदीश प्राण, राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आरआई कुलदीप राव, जेईएन रमेश चौधरी, एलडीसी संजय कुमार, फायरमैन नरेंद्र, पूनम डारा, सुरेश भालोठिया, अमित शर्मा, नरेंद्र अरड़ावतिया, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, मुकेश गढ़वाल, कन्हैयालाल शर्मा, पार्षद मनोज महमिया, सुरेन्द्र नायक, अनिल शर्मा, विनोद जमादार सहित नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने ईओ के रूप में उनके द्वारा किये कार्य और उनके कार्यकाल की सराहना की।
आपको बता दे कि डीएलबी ने दिवाली पर अपने अधिकारियों को तोहफा देते हुए उन्हें प्रमोशन की सौगात दी है। डीएलबी ने 29 अधिशाषी अधिकारियों को प्रमोट कर आयुक्त बनाया है। जिसमें झुंझुनूं के चिड़ावा नगरपालिका ईओ अनिता खीचड़ का नाम भी शामिल है। अनिता खीचड़ के प्रमोशन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आपको बता दें कि अनिता खीचड़ राजस्थान म्यूनिसिपल सर्विस की दबंग और ईमानदार अधिकारियों में पहचान रखती है। वे इससे पहले कार्यवाहक आयुक्त पद पर झुंझुनूं नगर परिषद में काम कर अपनी छाप छोड़ चुकी है। वहीं जिले की पिलानी, विद्या विहार, उदयपुरवाटी और नवलगढ़ में भी काम कर चुकी है। बता दें कि एक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुल 46 नगर परिषद है। इनमें से पांच नगर परिषद में आरएएस कैडर के तथा 41 आरएमएस (राजस्थान म्यूनिसिपल सर्विसेज) के आयुक्तों के पद है। लेकिन अभी तक केवल चार ही आयुक्त डीएलबी के पास थे। जिसके चलते अन्य 37 नगर परिषदों में अधिशाषी अधिकारी स्तर के अधिकारियों के सहारे ही डीएलबी को काम करना पड़ रहा था। कई जगहों पर तो कभी कभार कर निर्धारक लगाकर भी काम चलाना पड़ रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments