अजेय भारत, रमेश रामावत ।
बहरोड कस्बे में शनिवार को अज्ञात युवक द्वारा घर मे घुसकर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है । बहरोड dsp अतुल साहू ने बताया कि अरविंद उर्फ टिंकू पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवाशी बहरोड जो शनिवार को दोपहर बाद कस्बे में थाने के पीछे एक मकान में शराब के नशे में घर मे घुस जाता है और किसी युवक का नाम पूछता है लेकिन घर के अंदर से महिला व उसकी बेटी आरती शर्मा आती है और बदमाश अरविंद द्वारा महिलाओं से गुरमीत नाम के युवक के बारे में पूछता है लेकिन महिलाओं ने गुरमीत नाम नाम का कोई भी आदमी नही होने की बात कही । लेकिन फिर बदमाश द्वारा महिला के गले पर चाकू लगा दिया । इसी दौरान महिला की बेटी बचाव करने आती है तो अज्ञात युवक आरती शर्मा पर हमला कर देता है जिससे आरती के दोनों हाथ कट गए । शोर मचाने पर अरविंद मोके से फरार हो जाता है । जिस पर पुलिस ने कारवाही करते हुए आज गिरफ्तार कर लिया है । बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बताया की बीजेपी पार्षद त्रिलोक चंद हत्या कांड में पार्षद की हत्या करने आये बदमाशो को त्रिलोकचंद की लोकेशन देने वाले युवक को जान से मारने आया था लेकिन अधिक शराब पीने के कारण वह गलत घर मे चला गया । और यह हादसा हो गया । उसकी उस महिलाओं से कोई ज्यादती दुश्मनी नही है ।
0 Comments