Ramesh Ramawat चिड़ावा थाना क्षेत्र के किशोरपुरा में दो युवकों की धारदार हथियारों से की गई हत्या ।
चिड़ावा-सुलताना के समीप श्यामपूरा गांव में दो युवको की धारधार हथियारों से की गईं हत्या ।
झुंझुनूं जिले चिड़ावा थाना क्षेत्र के श्यामपूरा गाँव में बीती रात्री एक साथ हुए दो युवको के मर्डर ।
किशोरपुरा गांव के समीप मटाणा में हुए डबल मर्डर। करीबन । एक शव जोहड़ी के समीप तो एक रोड पर पड़ा है शव। जानकारी के अनुसार श्यामपुरा के रहने वाले प्रेम और राहुल दोनों दोस्त हैं दोनों का शव आज सुबह श्यामपुरा के समीप बने दो जोहड़ो में अलग अलग जगह मिले हैं इन दोनों जोहड़ों की दूरी करीब दो किलोमीटर की है और दोनों युवकों के शव मिलने से जहां सनसनी फैल गई
दोनों शव श्यामपुरा गाँव के ही दो युवको के है । कुल्हाड़ी नुमा धारधार हथियार से की गई है हत्या । पहला युवक शेखावत परिवार से हैं तो दूसरा युवक जंगिड़ परिवार से है ।
आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने की भी हैं संभावना। लेकिन शवों की हालात को देखते हुए यही प्रतीत होता है कि दोनों युवकों की हत्या करके शव को फेंका गया है एक शव को जलाने का प्रयास भी किया गया है पुलिस छानबीन में जुटी है कि आखिर हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है और क्या कारण रहे हैं
ग्रामीणों में भारी आक्रोश है अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है
एसपी गौरव यादव पहुंचे मौके पर। पूरी टीम कर रहीं है मामले की जाँच । डॉग स्क्विर्याड़ टीम ओर S.F.L. टीम भी पहुँची मोके पर ।
झुंझुनूं जिले चिड़ावा थाना क्षेत्र के श्यामपूरा गाँव में बीती रात्री एक साथ हुए दो युवको के मर्डर ।
किशोरपुरा गांव के समीप मटाणा में हुए डबल मर्डर। करीबन । एक शव जोहड़ी के समीप तो एक रोड पर पड़ा है शव। जानकारी के अनुसार श्यामपुरा के रहने वाले प्रेम और राहुल दोनों दोस्त हैं दोनों का शव आज सुबह श्यामपुरा के समीप बने दो जोहड़ो में अलग अलग जगह मिले हैं इन दोनों जोहड़ों की दूरी करीब दो किलोमीटर की है और दोनों युवकों के शव मिलने से जहां सनसनी फैल गई
दोनों शव श्यामपुरा गाँव के ही दो युवको के है । कुल्हाड़ी नुमा धारधार हथियार से की गई है हत्या । पहला युवक शेखावत परिवार से हैं तो दूसरा युवक जंगिड़ परिवार से है ।
आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने की भी हैं संभावना। लेकिन शवों की हालात को देखते हुए यही प्रतीत होता है कि दोनों युवकों की हत्या करके शव को फेंका गया है एक शव को जलाने का प्रयास भी किया गया है पुलिस छानबीन में जुटी है कि आखिर हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है और क्या कारण रहे हैं
ग्रामीणों में भारी आक्रोश है अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है
एसपी गौरव यादव पहुंचे मौके पर। पूरी टीम कर रहीं है मामले की जाँच । डॉग स्क्विर्याड़ टीम ओर S.F.L. टीम भी पहुँची मोके पर ।
0 Comments