BSNL ने दीवाली पर उपभोक्ताओं को दो दिन तक फ़्री कालिंग का दिया उपहार

Ramesh Ramawat
Happy Diwali to Every Indian-Bsnl

BSNL, AGM(CFC) सुनील गुप्ता ने आदेश जारी कर बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को बधाई के साथ साथ उपहार भी दिया है । BSNL ने दीवाली पर अपने उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए उपहार स्वरूप सभी Landline फ़ोन पर दीवाली ओर भैया दूज पर दो दिन 27 व 28 अक्टूबर को बिना किसी चार्ज के फ्री कॉल करने का उपहार दिया है । दो दिन तक लैंडलाइन उपभोक्ता अपने फोन से फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे । BSNL ने इसे HAppy Diwali to every Indian का नाम दिया है ।
आज जहाँ बिना किसी सुल्क के अतिरिक्त चार्ज के किसी भी कंपनी में कही पर भी फ्री कॉलिंग नहीं होती है ऐसे में दो दिन तक लगातार बिना सुल्क बातें करवाने की सुनते ही BSNL उपभोक्ताओं में ख़ुसी की लहर देखने को मिली ।

Post a Comment

0 Comments