राजस्थान में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के लाखासर गांव के पास बस और ट्रक की सोमवार सुबह आमने-सामने हुई भिड़ंत । इस भीषण सड़क हादसे में 11 लोगो की मौत हो चुकी है व दो दर्जन से अधिक घायल
ट्रक व सवारी बस की आमने सामने की भिड़ंत से हुआ हादसा, पुलिस मौके पर पहुंची, हादसे को देखते हुए मरने वालों की संख्या ओर भी बढ़ सकती है
राजस्थान के बीकानेर में ट्रक और बस की भिड़ंत में ख़बर लिखे जाने तक 11 की मौत की सूचना मिली है और दो दर्जन से अधिक के घायल होने की ख़बर आई है ।
राजस्थान के बीकानेर में बस और ट्रक की सोमवार सुबह आमने-सामने भिड़ंत हो गई। नेशनल हाईवे-11 पर श्री डूंगरगढ़ के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीकानेर के सेरूणा थाना अंतर्गत के नेशनल हाइवे-11 पर सोमवार सुबह ट्रक और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई। आसपास के ट्यूबवेल से पाइप लगाकर दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।
बीकानेर के इस भीषण सड़क हादसे में हुए मृतको की शिनाख्त हो पाई है ।
1. ओमसिंह, तिहाय फतेहपुर सीकर
2. भैरूंसिंह रायसर, नापासर,
3. अरुण कुमार, पुलिस लाइन बीकानेर
4. नववेक्षा राजलदेसर, चूरू
5. काजल, राजलेदेसर, चूरू
6. ललित बागड़ी मोहल्ला, छत्तीसगढ़
7.माया कंवर, थानागाजी, अलवर
8. अनिता थानागाजी, अलवर
9.राजू मीणा, थानागाजी, अलवर
दो मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई।
राजस्थान के बीकानेर में ट्रक और बस की भिड़ंत में ख़बर लिखे जाने तक 11 की मौत की सूचना मिली है और दो दर्जन से अधिक के घायल होने की ख़बर आई है ।
राजस्थान के बीकानेर में बस और ट्रक की सोमवार सुबह आमने-सामने भिड़ंत हो गई। नेशनल हाईवे-11 पर श्री डूंगरगढ़ के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीकानेर के सेरूणा थाना अंतर्गत के नेशनल हाइवे-11 पर सोमवार सुबह ट्रक और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई। आसपास के ट्यूबवेल से पाइप लगाकर दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।
बीकानेर के इस भीषण सड़क हादसे में हुए मृतको की शिनाख्त हो पाई है ।
1. ओमसिंह, तिहाय फतेहपुर सीकर
2. भैरूंसिंह रायसर, नापासर,
3. अरुण कुमार, पुलिस लाइन बीकानेर
4. नववेक्षा राजलदेसर, चूरू
5. काजल, राजलेदेसर, चूरू
6. ललित बागड़ी मोहल्ला, छत्तीसगढ़
7.माया कंवर, थानागाजी, अलवर
8. अनिता थानागाजी, अलवर
9.राजू मीणा, थानागाजी, अलवर
दो मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई।
0 Comments