मिसेज भारत आइकोनिक 2019 ऋतू कटारिया की पहल, गोमाता को देख पिघला दिल

मिसेज भारत आइकोनिक 2019 ऋतू कटारिया की पहल, गोमाता को देख पिघला दिल

गुरुग्राम :टीम अजेयभारत : ऋतू कटारिया ने शहर के उमंग भारद्वाज चौक पर जब गोमाता को कचरे से भोजन ढूंढ़ते देखा तो उनका दिल पिघल गया और उन्होंने तुरंत पास में पड़े हुए कुछ पत्थर उठाकर गाय के खाने के लिए स्थान बनाया और चारा लेकर उसमे डाल दिया जिससे की बाकी लोग भी ऐसा ही करे और गोमाता को भी पता रहे की इस जगह उन्हें चारा मिलेगा तो वो भी आराम से आकर यंहा चारा खा सकती है,

उनकी इस पहल की फोटो भी उन्होंने अपने ट्विटर पर अपलोड करके लोगो से अपील की है ऐसा करने की, अजेयभारत से बात करते हुए उन्होंने बताया की शहर में नगर निगम के होते हुए और अनेक गोशालाओ के होते हुए भी गोमाता अनाथ घूमती रहती है, कुढ़े के ढेर में मुँह मारती रहती है ऐसा आज से नहीं काफी समय से हो रहा है यंहा ,आज गोपास्टमी के दिन जब गोमाता को ऐसा करते हुए देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपने हाथो से गोमाता के लिए चारे की व्यवस्था करते हुए सभी को ऐसा करने के लिए कहा है .



Post a Comment

2 Comments