- नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 21 व्यक्तयों का 1.21लाख का चालान
- सड़कों-पेड़ों पर पानी का छिड़काव तथा मेकेनाइज्ड स्वीपिंग लगातार जारी
गुरुग्राम, 15 नवम्बर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ग्रेडिड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान की पालना सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नगर निगम की टीमों द्वारा ग्रेप की अवहेलना करने वाले 21 व्यक्तियों पर 121500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें सीएनडी गतिविधियों के लिए 8 लोगों पर 97000 रुपए, कचरा डालने के लिए 3 लोगों पर 1500 रुपए तथा प्रदूषण बढ़ाने वाली अन्य गतिविधियों के लिए 10 लोगों पर 23000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त एवं जिला उपायुक्त अमित खत्री के अनुसार क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियां करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ग्रेप की पालना सुनिश्चित करने के लिए टीमें रात-दिन क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। इसके अलावा धूल को उड़ने से रोकने के लिए सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव तथा मुख्य सड़कों की सफाई रात्रि में स्वीपिंग मशीनों से करवाई जा रही है।
0 Comments