दो बदमाशों से पिस्टल, रिवाल्वर, बाइक व 22 जिंदा कारतूस बरामद


        प्रेम रोहिल्ला/धनेश विद्यार्थी, बावल, रेवाड़ी। 
दिल्ली-जयपुर हाईवे के साबन चैक के पास बावल पुलिस ने अवैध हथियारों के संग दो बदमाशों को काबू किया है। ये वाहन चालकों के संग लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपी की पहचान मौहल्ला न्यू आदर्श नगर निवासी हरकेश और बड़ा तालाब निवासी संजय उर्फ हंसू के रूप में हुई। बावल थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि गश्त के दौरान इन दोनों को काबू किया गया और इनकी जामा तलाशी के दौरान एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और 22 जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक बरामद की। 

Post a Comment

0 Comments