कैलाश मेवाडा बने दुसरी बार चैयरमैन व मिरू खां बने उप चैयर मैन
राजसमंद :पवन वैष्णव: जिले के आमेट नगर पालिका क्षेत्र में जनता ने इस बार ऐतिहासिक फैसला देते हुए 25 पार्षद सीटों में से 17 पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत दर्ज की एवं भाजपा के खाते में 8 सीटें प्राप्त हुई वही कल चुने गए चेयरमैन प्रत्याशी में कांग्रेस के कैलाश मेवाडा दूसरी बार चेयरमैन बने वही उपाध्यक्ष पद पर आज हुए मतदान में मिरू खां ने जित हासिल करते हुए कांग्रेस कि ओर से उपचैयरमेन चुने गये ।
कांग्रेस की ओर से 45 वर्षों बाद पहली बार नगर पालिका बोर्ड बनने पर नगर में विशाल जुलूस निकाला गया । नगर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ विजय जुलूस नगर पालिका कार्यालय से प्रारम्भ होते हुए बस स्टैंड रेलवे स्टेशन लक्ष्मी बाजार होली थान होते हुए भगवान जय सिंह श्याम मंदिर पहुंचा वहां से पुणे हॉस्पिटल रोड होते हुए नगर पालिका कार्यालय पर समापन हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र कटारा पूर्व उप जिला प्रमुख मदन लाल गुर्जर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पारीक नगर अध्यक्ष शबिर बोहरा नव निर्वाचित चेयरमैन कैलाश मेवाडा उप चेयरमैन मिरू खां, पार्षद निलम मेवाडा टीना खटिक जया कंवर राठौड़ प्रकाश पालिवाल सुरेश खिंचीं प्रकाश खटीक निलम टेलर राजेंद्र जैन जितेन्द्र सिंह पंवार , पिंकी , हिम्मत खटीक ,घनश्याम शर्मा , मुकेश शर्मा , अनिल महात्मा आदी अनेक कार्यकर्ता झुलुस मे सम्मिलीत थे ।
राजसमंद :पवन वैष्णव: जिले के आमेट नगर पालिका क्षेत्र में जनता ने इस बार ऐतिहासिक फैसला देते हुए 25 पार्षद सीटों में से 17 पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत दर्ज की एवं भाजपा के खाते में 8 सीटें प्राप्त हुई वही कल चुने गए चेयरमैन प्रत्याशी में कांग्रेस के कैलाश मेवाडा दूसरी बार चेयरमैन बने वही उपाध्यक्ष पद पर आज हुए मतदान में मिरू खां ने जित हासिल करते हुए कांग्रेस कि ओर से उपचैयरमेन चुने गये ।
कांग्रेस की ओर से 45 वर्षों बाद पहली बार नगर पालिका बोर्ड बनने पर नगर में विशाल जुलूस निकाला गया । नगर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ विजय जुलूस नगर पालिका कार्यालय से प्रारम्भ होते हुए बस स्टैंड रेलवे स्टेशन लक्ष्मी बाजार होली थान होते हुए भगवान जय सिंह श्याम मंदिर पहुंचा वहां से पुणे हॉस्पिटल रोड होते हुए नगर पालिका कार्यालय पर समापन हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र कटारा पूर्व उप जिला प्रमुख मदन लाल गुर्जर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पारीक नगर अध्यक्ष शबिर बोहरा नव निर्वाचित चेयरमैन कैलाश मेवाडा उप चेयरमैन मिरू खां, पार्षद निलम मेवाडा टीना खटिक जया कंवर राठौड़ प्रकाश पालिवाल सुरेश खिंचीं प्रकाश खटीक निलम टेलर राजेंद्र जैन जितेन्द्र सिंह पंवार , पिंकी , हिम्मत खटीक ,घनश्याम शर्मा , मुकेश शर्मा , अनिल महात्मा आदी अनेक कार्यकर्ता झुलुस मे सम्मिलीत थे ।
0 Comments